दमोह के हटा में बहुचर्चित देवेंद चौरसिया हत्याकांड में इनाम घोषित

declared reward in the famous Devendra Chaurasia massacre Damoh Hata
declared reward in the famous Devendra Chaurasia massacre Damoh Hata

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा में बहुचर्चित देवेंद चौरसिया हत्याकांड में बहुजन समाज वादी (बसपा) विधायक राम बाई के पति की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये की इनाम घोषित किया है।

हटा के देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में विधायक राम बाई के पति गोविंद सिंह आरोपी हैं।

पुलिस महानिदेशक ने पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक राम बाई के पति गोविंद सिंह पर हटा के देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इस मामले में एसटीएफ द्वारा सक्रियता के साथ तलाशी की जा रही है।

पुलिस के अनुसार एसटीएफ के एडीजी विपिन माहेश्वरी चार दिन से दमोह में इस मामले में सक्रियता के साथ कार्यवाही कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आरोपी गोविंद सिंह को संरक्षण देने के आरोप में विधायक राम बाई के जेठ महेंद्र सिंह एवं दो भतीजो वेद प्रकाश और जयप्रकाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।