VIDEO: दीपिका ने मारी ऐसी आंख, प्रिया प्रकाश को भूल जाएंगे

deepika padukone wink challenge to priya prakash varrier
deepika padukone wink challenge to priya prakash varrier

मुंबई। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छपाक (chhapaak)’ के प्रोमोशन को लेकर बिजी है। वह सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रोमोशन कर रही है। लेकिन उन्होंने एक वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर हर किसी को अपने नैनो से घायल करने वाली प्रिया प्रकाश वॉरियर को चैंलेज दिया हैं।

बता दें, यह वीडियो फिल्म ‘छप्पाक’ की शूटिंग के दौरान का है। वीडियो में दीपिका एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में नजर आ रही है। वीडियो में दीपिका फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलज़ार से बात कर रही होती हैं, तभी कैमरा उनकी तरफ आता है। कैमरे को देखते ही दीपिका आंख मारती हैं। वीडियो खत्म होने के बाद दीपिका ने प्रिया प्रकाश को चैलेंज दे दिया। साथ ही दीपिका ने प्रिया यह वीडियो टैग भी किया है।

 

View this post on Instagram

 

Episode 3 of #dpisms !!!😉 @priya.p.varrier #chhapaak #10thjanuary

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी अहम रोल में नजर आएंगे हैं। ये फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की असल जिंदगी पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर को हर तरफ काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।