दीपावली पर डिफेंडर्स संस्था ने अजमेर की झुग्गी बस्तियों में बांटी मिठाई

अजमेर। दीपावली के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी डिफेंडर्स संस्था की ओर से शनिवार को झुग्गी बस्तियों में 50 किलो मिठाई का वितरण किया गया।

संस्था के सदस्यों ने परबतपुरा स्थित ढोल वालों की बस्ती, परबतपुरा लोहार बस्ती, जीसीए झाड़ू वालों की बस्ती, उसरी गेट लौहार बस्ती और मित्तल हॉस्पिटल के समीप बस्ती में दीपावली के अवसर पर मिठाई का वितरण किया।

संस्था के कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा ने बताया की संस्था विगत 9 साल से दीपावली के अवसर पर अजमेर में मिठाई वितरण करती आ रही है। मिठाई वितरण करने के पीछे का कारण इन पिछड़ी बस्तियों में रहने वालों परिवारों को भी त्यौहार की खुशियों में सहभागी बनाना है।

संस्था के सचिव सौम्या सिंह ने बताया की सस्था ने इस वर्ष 7 शहरों में कुल 300 किलो मिठाई का वितरण का लक्ष्य रखा है। अजमेर में कार्यक्रम में किशनगढ़ राजकीय विद्यालय के प्रिंसिपल नरेंद्र राठौड़, प्रसिद्ध गणित शिक्षक हिमांशु गौर, सराधना स्कूल में शिक्षक रामनारायण सिंह रावत, अनुपम मिश्रा, निशा, विकास उबाना, ललित खत्री, तुहार मंगल, हर्ष, तुषार तंवर, गौरव, घनश्याम, अंजलि, श्रुति आदि मौजूद रहे।