दिल्ली आबाकारी नीति घोटाला : कविता से दिल्ली ED ने की 9 घंटे की पूछताछ

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पुत्री और राज्य विधान परिषद में भारत राष्ट्र समिति की सदस्य के कविता ये प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को यहां अपने मुख्यालय पर पूर्वाह्न से शाम तक नौ घंटे तक पूछताछ की।

ईडी के मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि उन्हें पुन: 16 तारीख को पूछताछ के लिए तलब किया है। धन शोधन के मामलों की जांच करने वाली एजेंसी ने कविता को दिल्ली में शराब की आपूर्ति एवं वितरण के ठेके देने की नीति में कथित भ्रष्टाचार में धन के लेन-देन के आरोपों की जांच के सिलसिले में तलब किया था।

वह आज 9 घंटे की पूछताछ के बाद शाम आठ बजे के कुछ देर बाद ईडी के मुख्यालय से बाहर निकलीं। वह पूर्वाह्न 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग स्थित ईडी के कार्यलय पहुंची थीं।