मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से श्री अग्रसेन कल्याण बोर्ड गठन करने की मांग

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के अग्रवाल समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से श्री अग्रसेन कल्याण बोर्ड गठन करने की मांग की है।

अजमेर स्थित श्री अग्रवाल पंचायती धड़ा निसबरिया बोर्ड बक्शी जी की कोठी की साधारण सभा का आज बोर्ड के मुख्य संरक्षक मनमोहन गोयल के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष अनिल गोयल की अध्यक्षता साधारण सभा का आयोजन किया गया। साधारण सभा में राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अग्रवाल समाज के लिए श्री अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन करवाने का आग्रह किया।

बोर्ड के प्रवक्ता शिव कुमार बंसल ने बताया कि अग्रवाल समाज के विकास उत्थान एवं शासन प्रशासन में भागीदारी के लिए श्री अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन अति आवश्यक है। अन्य समाजों के गठित बोर्डों की तरह वैश्य समाज के विकास उत्थान एवं समृद्धि के लिए श्री अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन करें।

मुख्यमंत्री गहलोत को लिखे पत्र में बताया कि श्री अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन होने से अग्रवाल समाज के सामाजिक उत्थान के लिए संबल मिलेगा। राज्य सरकर की ओर से गठित किए गए विभिन्न बोर्ड के माध्यम से समुदाय के मंदिर, पुरातात्विक धरोहरों के सरक्षण एवं नव निर्माण, लोक साहित्य एवं ग्रंथों के प्रकाशन, प्रचार प्रसार, इनके प्राचीन साहित्यों के संकलन, शोध एवं सरंक्षण तथा धर्म एवं परम्पराओं के संरक्षण के सम्बन्ध में सुझाव देने का कार्य भी किया जा सकेगा।

श्री अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन से समाज की कुरीतियों विसंगतियां साहित्य, संस्कृति एवं पुरात्तव विभाग, परंपराओं के संबंध में राज्य सरकार को सुझाव देने का एक माध्यम बन जाएगा।