बांसवाड़ा में विकास अधिकारी 80000, उदयपुर में अधिशासी अभियंता 50000 रिश्वत लेते अरेस्ट

बांसवाड़ा में विकास अधिकारी 80000 रिश्वत लेते अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बांसवाड़ा जिले में पंचायत समिति तलवाड़ा के विकास अधिकारी पूरणमल मीणा को 80 हजार रुपए एवं उदयपुर नगर निगम में अधिशासी अभियंता अवैस मोहम्मद को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में परिवादी ने एसीबी की बांसवाड़ा इकाई को शिकायत की कि ग्राम पंयायत कूपड़ा के विभागीय निरीक्षण के दौरान स्वीकृत कार्यों यूसी एवं सीसी में कमियां बताकर इन कार्यो के बकाया भुगतान राशि लगभग एक करोड़ 50 लाख के भुगतान की एवज में मीणा दो प्रतिशत कमीशन के हिसाब से तीन लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं और रिश्वत नहीं देने पर परिवादी को निलंबित करने एवं विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंसा की धमकी भी दी गई हैं।

प्रियदर्शी ने बताया कि इस पर बांसवाड़ा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करके ब्यूरो टीम ने परिवादी से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए श्री मीणा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 70 हजार रुपए रिश्वत के रुप में वसूल कर लिए थे। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह उदयपुर नगर निगम में अधिशासी अभियंता अवैस मोहम्मद को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि परिवारी ने एसीबी की स्पेशल यूनिट उदयपुर को शिकायत की कि उसकी फर्म द्वारा नगर निगम उदयपुर में विभिन्न उद्यानों के संधारण एवं रखरखाव कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान में कमीशन की एवज में मोहम्मद 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

इस पर ब्यूरो टीम ने सत्यापन के बाद परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मोहम्म्द को रंगे हाथों गिरफ़तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।