बाघसूरी के देवरी माता मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मत्था टेक मांगी मनौती

ग्राम बाघसूरी के पहाड़ी स्थित देवरी माता मेले में उमडे़ श्रद्धालु।

नसीराबाद/बाघसूरी। नसीराबाद के समीपवर्ती बाघसूरी गांव की पहाड़ी स्थित देवरी माता मंदिंर की तलहटी में रविवार को शारदीय नवरात्र महोत्सव के दौरान दुर्गा अष्टमी पर वार्षिक मेला भरा। मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योत के दर्शन कर देवरी माता की पूजा अर्चना की तथा खीर, चूरमा बाटी व नारियल का भोग लगाकर खुशहाली की कामना की। मंदिंर पर झंडे चढाये गए।

जगदंबा मेला कमेटी अध्यक्ष शंभु लाल पाराशर व मुकेश कुमार प्रजापत ने बताया कि देवरी माता मेले के दौरान अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। मेले में सजी विभिन्न दुकानों से जमकर खरीददारी की। खान पान की स्टालों पर चाट पकौड़ी, जलेबी, आईसक्रीम आदि का लुत्फ़ उठाया। इस बार मेले में आधुनिक व परंपरागत झूलों का मेलार्थियों ने खूब आनन्द लिया।

इससे पूर्व मेले के मुख्य अतिथि नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, कांग्रेस पीसीसी महासचिव महेन्द्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, श्रीनगर प्रधान कमलेश गुर्जर, सरपंच संघ अध्यक्ष मानसिंह रावत, पसं सदस्य भूली गुर्जर, सरपंच रेशमी देवी काठात तथा मेला कमेटी अध्यक्ष शंभु लाल पाराशर, मेला कमेटी सदस्यों ने मंदिंर पर ध्वजारोहण कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया।

मेले के मुख्य अतिथि गुर्जर ने कहा कि मेले हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर है। इसे बचाएं व बनाएं रखना हम सब का फर्ज है। विधायक लांबा ने कहा कि मेले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिताएं हमारे अतिप्राचीन खेलों में से एक है। जो कबड्डी के खेल में खिलाड़ी अपना दमखम खिताते हुए मेलार्थियो का मनोरंजन करते हैं तथा खेलो में आपसी भाईचारा व सौहार्द बढता है। मेला कमेटी की ओर से मेले में आए अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाते स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।

बाघसूरी के देवरी माता मेले में उमड़ा जनसैलाब।

देवरी माता मंदिंर पर झंडे चढाने की मची होड़

ग्राम बाघसूरी के पहाड़ी स्थित देवरी माता के मेले में ग्राम बाघसूरी सहित आसपास क्षेत्र के गांवों से श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते झंडों की बिंदोली निकालते हुए पहाड़ी पर स्थापित देवरी माता मंदिंर पर झंडे चढाने पंहुचे। जहां मेला कमेटी के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत करते हुए मंदिंर पर झंडे चढवाए तथा श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करवाए। वहीं मेले में झंडे चढाने आए श्रद्धालुओं को मेला कमेटी की ओर से मिठाई वितरित की गई।

मेले में महिला व पुरुष कबड्डी रही मुख्य आकर्षण

देवरी माता मेले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। मेला कमेटी की ओर से मेले में पहली बार महिला कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। मेले के दौरान रस्साकशी प्रतियोगिता में जमकर जोर आजमाइश देखने को मिली। खेल प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीमों को प्रदीप कुमार गुप्ता, गौरंगो हल्दार तथा पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह गुर्जर की ओर से नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।

इस मौके पर नांदला सरपंच मानसिंह रावत, गोपाल सिंह भाटी, सुरेश चंद चौधरी, कल्याण मल सेन, नानूराम शर्मा, रामरतन सेन, सोहनलाल खारोल, मस्तान काठात, नानूराम शर्मा, जगमाल सिंह भाटी, शंभु लाल पाराशर आदि मौजूद थे।

देवरी माता मेले में आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी।

मंदिर विकास समिति ने किया भामाशाहों का सम्मान

देवरी माता मेले के दौरान देवरी माता विकास समिति की ओर से ग्राम बाघसूरी के भामाशाहों का माल्यार्पण कर, साफा बांधकर, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। समिति अध्यक्ष मुकेश कुमार प्रजापत ने बताया कि देवरी माता मंदिंर के विकास कार्यों के लिए आगे आए भामाशाह शिवप्रसाद काबारा, राजेश पटेल, नेमीचंद सोनी, सुरेश चंद चौधरी, सुरेश चंद शर्मा, अशोक सिंह शेखावत, मुकेश प्रजापति, कांसोटियां, रामलाल रायका, विभिन्न प्रतिभाओं आदि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

देवरी माता की भजन संध्या में उमडे़ श्रद्धालु

देवरी माता मेले की पू्र्व संध्या पर शनिवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें प्रकाश एंड पार्टी के कलाकारों ने देवरी माता की भक्ति भावना के ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए श्रद्धालुओं को भावविभोर करते हुए नाचने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व मेला कमेटी की ओर से भजन गायकों का माल्यार्पण कर श्रीफल भेंटकर स्वागत किया।