दिशा पाटनी ने शेयर किया गाना सीटी मार की बीटीएस वीडियो

Disha Patani shared the song seeti maar lee BTS video
Disha Patani shared the song seeti maar lee BTS video

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपनी आने वाली फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई का गाना सीटी मार का बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

प्रभुदेवा के निर्देशन में बनीं फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई का पहला गाना सीटी मार रिलीज़ कर दिया गया है। सीटी मार एक डांस नबर है, जिसमें सलमान खान और दिशा पाटनी डांस करते हुए दिख रहे हैं।

दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को इंस्टा. स्टोरी पर शेयर कर उन्होंने लिखा, कुछ बीटीएस वीडियो सॉन्ग सीटी मार। इस बीटीएस वीडियो में दिशा ऑल ब्लैक आउट फिट में नजर आ रही हैं और सॉन्ग की बीट्स पर डांस स्टेप करती दिख रही हैं। इस गाने में सलमान खान और दिशा पाटनी की केमिस्ट्री को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सीटी मार गाना वर्ष 2017 में प्रदर्शित साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म का सुपर हिट गाने सीटी मार का वर्जन है। सॉन्ग सीटी मार के टैग म्यूजिक को देवी श्री प्रसाद के कंपोज किया है और शब्बीर अहमद ने लिखा है। इस गाने को कमाल खान और यूलिया वंतूर ने गाया है।

गौरतलब है कि राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में सलमान खान और दिशा पटानी के साथ रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी।