झुंझुनूं में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर PCPNDT संदीप शर्मा रिश्वत लेते अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झुंझुनूं में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पीसीपीएनडीटी (राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन) संदीप शर्मा को शुक्रवार को एक मामले में 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (महानिदेशक अतिरिक्त चार्ज) ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की सीकर इकाई को शिकायत की कि नए सोनोग्राफी सेंटर खोलने के रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में शर्मा 13 हजार रुपए एवं शराब की दो महंगी बोतले रिश्वत के रूप में मांग रहे हैं।

सत्यापन के बाद एसीबी सीकर इकाई द्वारा झुंझुनूं में शर्मा को परिवादी से 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सत्यापन के दौरान ही ‌ शर्मा परिवादी से दो महंगी शराब की बोतलें ले चुका था। एसीबी महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है।