अजमेर के बोराज व खरेखडी के स्कूलों में अव्यवस्थाएं, ग्रामीणों ने जताया रोष

समाजसेवी सुभाष काबरा ने संभागीय आयुक्त का सच से कराया सामना
अजमेर। बोराज एंव खरेखडी के स्कूलों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामवासियों की शिकायत पर बुधवार को पहुंचे संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने स्कूलों में अव्यवस्थाओं तथा समस्याओं का मौका निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने उनसे स्कूलों की जमीन की मौका रिपोर्ट करवाकर स्थिति सुधार कराने का आग्रह किया।

ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय की जमीन ही विद्यालय के नाम नहीं होने के कारण विकास कार्य नहीं हो रहा है। यह बच्चों के भविष्य के साथ सरासर खिलवाड है। स्कूलों के अधिकतर कमरों में बरसात का पानी गिरता है। बरसात के दिनों में स्कूल परिसर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कमरों की पट्टीयां चटक रही हैं। शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है।

समाजसेवी सुभाष काबरा ने संभागीय आयुक्त को बताया की जिन स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया उनमें बच्चों के बैठने के लिए कमरे, फर्नीचर तथा टीचर्स की कमी है। ऐसे में क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा केवल दिखावा साबित हो रही है। काबरा ने जोर देकर कहा की स्कूलों के अतिआवश्यक कार्य शीघ्र कराएं अन्यथा धरना प्रदर्शन करके अवगत कराएंगे। संभागीय आयुक्त ने भरोंसा दिलाया की समस्याओं का निवारण शीघ्र किया जाएगा।

इससे पहले विद्यालय प्रिंसिपल सुमन चौहान ने सम्भागीय आयुक्त का माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय में हाथीखेडा सरपंच लालसिंह रावत, शमशेर सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत, मदन सिंह रावत, विवेक सिंह रावत, रूप सिंह, लक्ष्मण सिंह रावत, साजन सिंह एंव अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।

नेताओं और अफसरों की वादाखिलाफी के विरोध में बनेवडा गांव में रखा उपवास