प्रयागराज में सिगरेट के विवाद में दोहरी हत्या से क्षेत्र में दहशत

double murders in prayagraj
double murders in prayagraj

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के झूंसी क्षेत्र में सिगरेट को लेकर हुए विवाद में दो युवकों की हत्या के बाद हड़कम्प मच गया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि झूंसी क्षेत्र के कलवारी टोला निवासी रवि (18) और वासू (20) मल्लाहरी टोला में सोमवार की देर शाम पूर्व सभासद विष्णु की किराना दुकान पर सामान लेने गए थे। सिगरेट को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया।

देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। विष्णु की चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्यों ने दोनों युवकों पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आग लगा दिया और मौके से फरार हो गए।

इस सिलसिले में रवि के पिता अशोक निषाद ने माया देवी, दीपीका के अलावा, नन्हें, विष्णु, विकास, आकाश, अमित, जय कुमार को नामजद किया है। पुलिस ने दो महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।