पिण्डवाडा में डॉ श्यामाप्राद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई

पिण्डवाडा। भाजपा मण्डल पिण्डवाडा के गोगाजी मन्दिर सरोवर तट पर रामदेव गली शक्तिकेंद्र व आमली रोड शक्तिकेंद्र के संयुक्त तत्वावधान व मण्डल अध्यक्ष महावीर यति शक्तिकेंद्र के संयोजक माधुराम प्रजापत तथा शक्तिसिंह डाबी की अध्यक्षता में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई।

इस दौरान भाजपा के वरिष्ट नेताओं ने उनके छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा ली। राष्ट्र व समाज सेवा में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया।

केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्षों के कार्यकाल में सेवा, सुशासन व जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए बूथ संख्या 26 व 34 के अध्यक्ष लवजी भाई, बालुभाई रावल ने केंद्र कार्यालय से प्राप्त पार्टी प्रचार प्रसार सामग्री से सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।

कार्यक्रम को भाजपा नगर अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रखर राष्ट्रवादी और जनसंघ के संस्थापक के रूप में हमारे देश में एक संविधान एक विधान और एक निशान का समर्थन आजीवन करते रहे। उनके बताए हुए मार्ग पर हम सभी चलकर भाजपा संगठन को और अधिक मजबूत बनाएं।

इस अवसर पर महामंत्री कमलेश पुरोहित, नगर बूथ संयोजक शंकर हीरागर, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सज्जन कुंवर, कोषाध्यक्ष दिलीप जैन, ओबीसी अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, युवा मोर्चा के हितेश रावल, रमेश सोनी, माला राम, राकेश प्रजापत, अशोक प्रजापत, महिला मोर्चा की जमना प्रजापत, गुड्डी देवी, बसन्ती देवी, सुनीता यति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।