झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी ने 7 घंटे की पूछताछ

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारियों ने लगभग सात घंटे तक पूछताछ घंटे की। बी पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री आवास से शनिवार को ईडी की टीम बाहर निकली।

मुख्यमंत्री से ईडी ने बड़गाई अंचल में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन के संबंध में पूछताछ की। मुख्यमंत्री से उनके और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के बारे में भी पूछताछ की गई। इसके बारे में मुख्यमंत्री ने जानकारी ईडी को दी। अब ईडी इसका मिलान करेगी।

इस मामले में ईडी सीएम से एक बार फिर से पूछताछ कर सकती है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री से पूछताछ करने ईडी की टीम दिन के एक बजकर छह मिनट पर कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी मुख्यमंत्री से पूछताछ शुरू होने के करीब साढ़े तीन घंटे के बाद ईडी की एक टीम फिर शाम 4.30 बजे पहुंची।

ईडी के अधिकारी फ़ाइल में काफी कागजात लेकर पहुंचे थे। पूछताछ खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अपने कार्यकर्ताओं से मिलने मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले और उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी उनके खिलाफ जाल बुनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वह किसी से डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकर्ता का सदा आभारी रहेंगे। झामुमो के कार्यकर्ता आज दिन भर मुख्यमंत्री आवास के बाहर मौजूद रहे थे।