नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार से निर्धारित मानक के अनुसार बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) को मानदेय उपलब्ध कराने का आग्रह करते हुए पार्टी नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि मतदान के दौरान किसी चुनावकर्मी के साथ किसी भी तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चुनाव आयोग ने बुधवार को यहां उससे यहां मिलने आए तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को बीएलओ के लिए आयोग से अनुमोदित बढ़ा हुआ मानदेय तुरंत जारी करना चाहिए।
आयोग ने मतदान केंद्रों को लेकर भी उनसे मिलने आये तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों को बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र ऊंची इमारतों, समुदायिक केंद्रों और मलिन बस्तियों में स्थापित किए जाएंगे।
तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को चुनाव आयोग ने स्पष्ट तरीके से बता दिया है कि उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि निचले स्तर पर पार्टी के लिए काम करने वाला उसका कोई प्रतिनिधि चुनाव ड्यूटी पर तैनात किसी भी कर्मचारी के साथ किसी तरह की अभद्रता नहीं करेगा और किसी को कोई धमकी नहीं देगा।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि उसका कोई भी कार्यकर्ता चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी तरह के उपद्रव में शामिल होता है और चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसलिए पार्टी की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करे कि उसका कोई कार्यकर्ता बीएलओ, ईआरओ, एईआरओ, पर्यवेक्षकों आदि सहित किसी भी चुनावी कर्मचारी को धमकाने का प्रयास नहीं करे और यदि इस तरह की शिकायत आती है तो दोषी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



