अग्रवाल समाज अजमेर का फाग महोत्सव : पुष्पों, इत्र से खेली होली

अजमेर। अग्रवाल समाज अजमेर का होली स्नेह मिलन, फाग महोत्सव तथा वरिष्ठजन सम्मान समारोह विजय लक्ष्मी पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं व्यवसायी इंजीनियर ज्ञानेश गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि दिनेश गुप्ता एवं ओम प्रकाश गोयल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने की।

अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने बताया कि मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक रमेशचंद अग्रवाल व राधिका अग्रवाल, संरक्षकगण नरेन्द्र मंगल, उमेशचंद गुप्ता, कैलाशचंद अग्रवाल, हनुमान दयाल बंसल, लज्जाशंकर गोयल व जंवरीलाल बंसल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, महासचिव सतीश बंसल, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रणामी व निवर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने श्री कृष्ण भगवान व श्री अग्रसेन भगवान प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में फाग महोत्सव के तहत कृष्ण भगवान का दरबार सजाया तथा तथा दिल्ली की सुप्रसिद्ध फाग मंडली के कलाकारों द्वारा श्री राधा कृष्ण के भजन एवं होली फाग गीत व धमाल पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए गए जिस पर उपस्थित समाजबंधु भी उनके साथ नाचने को मजबूर हो गए। इस अवसर पर पुष्प वर्षा कर व उपस्थित सभी अग्रबंधुओं व मातृशक्ति के चंदन का तिलक लगाकर पुष्पों से व इत्र लगाकर होली खेली गई।

अग्रवाल व बंसल ने बताया कि इस अवसर पर समाज बंधुओं में से मुर्ख मंडली का चयन भी किया गया जिसमें ज्ञानेश गुप्ता को मुर्खाधिराज, दिनेश गुप्ता को महामूर्ख, ओम प्रकाश गोयल, शैलेंद्र अग्रवाल, रमेशचंद गर्ग, प्रवीण अग्रवाल व राधिका अग्रवाल को मुर्ख मंडली में शामिल किया गया।

अग्रवाल व बंसल ने बताया कि इस अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के 75 वर्ष व इससे अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों हनुमान दयाल बसंल, श्यामलता गर्ग, प्रेमचंद अग्रवाल, रामेश्वर लाल गर्ग, बिशन चंद तायल, वेदप्रकाश गुप्ता, रघुनंदन स्वरूप अग्रवाल, इंद्रा गोयल, भगवती डीडवानीया व महावीर प्रसाद अग्रवाल का माल्यार्पण कर तथा शॉल व स्मृति चिन्ह व श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने संस्था द्वारा की जा रही रचनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी कार्यों का श्रेय समाज के भामाशाहों, समाजसेवियों व पूरी कार्यकारिणी तथा सक्रिय सदस्यों को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि दिनेश गुप्ता व ओम प्रकाश गोयल का माल्यार्पण कर तथा शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। दिल्ली से आये हुए कलाकारों का माल्यार्पण कर व दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अजमेर की विभिन्न अग्रवाल संस्थाओं व धड़ों के अध्यक्ष व सचिव तथा गणमान्य महानुभावों विष्णु प्रकाश गर्ग, एडवोकेट लोकेश अग्रवाल, कैलाश चंद गोयल, प्रमोद डीडवानीया, राजेन्द्र मंगल, अनिलकुमार मित्तल, सन्दीप बंसल, संदीप गोयल, रेणु मित्तल, सुनीता बंसल आदि का भी मोतियों की माला व दुपट्टा पहनाकर कर अभिनंदन किया गया।