अस्पताल के जेल वार्ड से महिला कैदी फरार

Female prisoner escaped from jail ward of Ujjain district hospital
Female prisoner escaped from jail ward of Ujjain district hospital

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के जिला चिकित्सालय के जेल वार्ड में भर्ती महिला कैदी बाथरुम की खिडकी तोडकर फरार हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार युवाओं को शादी के नाम पर लुटेरी दुल्हन के जाल में फंसाने वाली गिरोह की सरगना सोनाली कल रात जिला अस्पताल के जेल वार्ड में बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गयी। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पिछले साल सितंबर माह में राजस्थान के युवक को लुटेरी दुल्हन से मिलवाने के बाद स्टांप पेपर पर शादी कराने वाली गिरोह की सरगना सोनाली को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे केंद्रीय जेल भैरवगढ़ भेज गया। कल जेल बैरक से उसे बीमारी के कारण जिला अस्पताल की जेल वार्ड में भर्ती किया गया, जहां से वह फरार हो गयी है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।