मध्य यूनान में ट्रेन की टक्कर से 32 की मौत, 85 घायल

एथेंस। मध्य यूनान में मंगलवार देर रात दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है जबकि 85 अन्य लोग घायल हुए हैं। दमकल सेवा के प्रवक्ता के अनुसार कम से कम 53 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यूनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएमएनए ने बताया कि लगभग मध्यरात्रि में टेम्पी नगरपालिका क्षेत्र में एक यात्री ट्रेन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई। बचावकर्मी अब भी यात्री ट्रेन के मलबे से जीवित लोगों की तलाश कर रहे हैं।

घटना के कारणों की जांच की जा रही है। भीषण टक्कर के बाद यात्री ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं और कम से कम तीन बोगियों में आग लग गई।

थेसले कोस्टास अगोरास्टोस के क्षेत्रीय गवर्नर ने राष्ट्रीय प्रसारक ईआरटी से कहा कि टक्कर इतनी भयानक थी कि वैगन 01 और 02 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हेलेनिक रेड क्रॉस ने घायलों की सहायता के लिए पास के लारिसा शहर के केंद्रीय चौक में लोगों से रक्तदान करने का आह्वान किया है।