फाइटर मूवी का टीज़र, दीपिका पादुकोण और अभिनेता ऋतिक रोशन की जोड़ी के साथ

दीपिका पादुकोण ने अपनी आने वाली फिल्ल्म फाइटर का टीज़र अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, आपको बता दें की सितम्बर 2021 में दीपिका पादुकोण और अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्ल्म आने वाली है जिनको लेकर उनके फेन्स बहुत ही बेताब है और फेन्स को पहली बार दो बड़े कलाकारों को एक साथ काम करते देखने का मौका मिलेगा।

फाइटर फिल्म की स्टोरी

टीज़र देखने से य समझ आता है की दीपिका और ऋतिक किसी देश भक्ति से जुड़ा किरदार निभाने वाले हैं बाकी अभी फाइटर मूवी का ट्रेलर आना बाकि है।
ऋतिक रोशन अपनी पिछली फिल्ल्म यानि वॉर को पहले ही सुपर हिट करा चुके हैं। जिसमे उनके साथ टाइगर श्रॉफ ने भी काम किया था। और इन दोनों की जोड़ी को लोगो ने खूब पसंद किया था और यह फिल्ल्म सुपर हिट गई थी।

war movie
war movie

वहीं अगर बात करें दीपिका पादुकोण की तो उनकी भी एक के बाद एक सुपर हिट फिल्में रही है , लेकिन कुछ समय पहले दीपिका ड्रग्स के केस में भी फस गई थी।

सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद मनो बॉलीवुड को नज़र सी लग गई है वहीं कोरोना के चलते अभी तक सिनेमा घर भी सुने पड़े है जिसका दर्शकों को खुलने का बेसब्री से इंतज़ार हैं।

fighter movie teaser

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)