ब्यावर में ट्रेलर एवं टैंकर में भिडंत के बाद लगी आग, 4 की जिंदा जलकर मौत

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर में एक ट्रेलर एवं टैंकर के बीच आमने सामने की भिडंत के बाद दोनों वाहनों मेें भीषण आग लग गई और टैंकर चालक सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हुई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुष्ट जानकारी के मुताबिक ब्यावर में देर रात्रि बाद हुए इस भयावह हादसे में टैंकर से उछले पैट्रोलियम पदार्थ की चपेट में आने के बाद कुछ अन्य वाहन भी चपेट मेें आ गए साथ ही घटनास्थल के आसपास की अनेक झौंपडियों में भी आग लग गई जिससे लोगों मेेें दहशत व्याप्त हो गई।

वाहनों में टक्कर से हुई आगजनी की सूचना पर ब्यावर पुलिस, उपखण्ड अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेडों की सहायता से कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए अजमेर मुख्यालय से कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव के साथ मातहतों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

गहलोत ने ब्यावर सड़क हादसे पर जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर जिले के ब्यावर में हुए सड़क हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की है।

गहलोत ने हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत सहायता प्रदान की जाएगी।

ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर गुरुवार देर रात तेल से भरे टैंकर और ट्रोले के टकरा जाने पर हुए विस्फोट के कारण आग लग गई और उसमें झुलसने से चार लोगों की मौत हो गई तथा कुछ लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।