जानिए फिल्म ‘पानीपत’ और ‘पति पत्नी और वो’ का फर्स्ट डे कलेक्शन

First day collection of the film Panipat and Pati patni aur woh
First day collection of the film Panipat and Pati patni aur woh

मुंबई। शुक्रवार यानि 6 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में ‘पानीपत’ और ‘पति पत्नी और वो’ रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। दोनों ही फिल्में मल्टीस्टारर फिल्म है। तो चलिए जानें कौनसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की –

पानीपत
अर्जुन कपूर, कृति सैनन और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘पानीपत’ इतिहास पर आधारित है। यह फिल्म पानीपत के तीसरे युद्ध पर बनी है। फिल्म में अर्जुन कपूर (सदाशिव राव भाऊ) और संजय दत्त (अहमद शाह अब्दाली) के किरदार में है। फिल्म ने फर्स्ट डे 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिस तरह से फिल्म को सोशल मीडिया पर रिव्यूज उस हिसाब से कमाई नहीं हुई। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनीं फिल्म पानीपत का बजट 70 करोड़ है।

पति पत्नी और वो
वहीं कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर और अपाशक्ति खुराना की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ काफी समय से चर्चा में थी। इस फिल्म का युवा लड़के और लड़कियां काफी समय से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि कार्तिक इन दिनों अपनी एक्टिंग और गुड लुकिंग से युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहे है। कार्तिक की फिल्म ने पहले दिन 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसकी जानकारी फिल्म एनालिस्ट राज बंसल ने दी है।