सांभर का शिकार करने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

Five accused arrested for hunting sambar in Madhya Pradesh
Five accused arrested for hunting sambar in Madhya Pradesh

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में वन्य प्राणी सांभर का शिकार करने के आरोपी में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वन परिक्षेत्राधिकारी वन परीक्षेत्र सलेहा राम सिंह पटेल ने बताया कि कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि दक्षिण वन मंडल पन्ना के खिलसारी गांव में सांभर का शिकार कर आरोपी अपने घरों में मांस पका रहे हैं। इसके वन मंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना मीना कुमारी मिश्रा के निर्देशन पर छापामार कार्यवाही की गई और गांव के उत्तम सिंह, मंगल सिंह, होशियार सिंह, चन्नू सिंह और राम सिंह के घर में सांभर का मांस जप्त किया गया। इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

इस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि खिलसारी गांव में नदी के किनारे शनिवार को कुत्तों की सहायता से और लाठी-डंडों से पीटकर सांभर को मारा गया है। इसके बाद सांभर के मांस को आपस में बांट लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मौके से इस वन्य प्राणी के अवशेष जप्त किए गये है। गिरफ्तार पांचों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जायेगा। इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।