पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ज़हीर अब्बास आईसीयू में भर्ती

लंदन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ज़हीर अब्बास की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें लंदन के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

जियो न्यूज़ ने मंगलवार को अब्बास के परिवार के हवाले से बताया कि उन्हें तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जियो न्यूज़ ने कहा कि दुबई से लंदन जाते हुए अब्बास कोरोना संक्रमित हो गए थे। लंदन पहुंचने के बाद उन्होंने गुर्दे में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें निमोनिया होने की जानकारी मिली।

सूत्रों के अनुसार वह इस समय डायलिसिस पर हैं और डॉक्टरों ने उन्हें किसी से भी मिलने से मना किया है।