बाड़मेर में शनिदेव की पूजा कराने के नाम पर 1.11 लाख रुपए की ठगी

बाड़मेर। राजस्थान में बाडमेर जिले के थाना जसोल निवासी एक महिला से शनिदेव की पूजा करवाने के नाम पर 1.11 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान वार्ड नंबर 6 थाना लोसल जिला सीकर निवासी आरोपी डेडराज उर्फ़ अनिल (29) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ठगी के संबंध में 10 मार्च को आसोतरा निवासी महिला सुमित्रा राजपुरोहित द्वारा थाना पर केस दर्ज कराया गया था।

रिपोर्ट में बताया कि इंस्टाग्राम पर शनि भगवान की पूजा करवाने वाला विज्ञापन देख उसने आरोपी डेडराज के मोबाइल पर संपर्क किया। जिसने पूजा करवाने के नाम पर थोड़े-थोड़े करके कुल 1.11 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पूजा अधूरी छोड़ने पर परिवार जनों को क्षति पहुंचाने की धमकियां भी दी थी।

ठगी के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ डिम्पल कुंवर के नेतृत्व में एएसआई प्रेम कुमार मय जाब्ता की एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपी डेडराज उर्फ अनिल भार्गव को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। जिसके पास से ठगी गई रकम 1.11 लाख रुपए बरामद की गई है।