राजस्थान में 25 लाख रुपए तक इलाज निशुल्क : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आश्वस्त किया है कि राज्य में सरकारी योजनाओं के तहत पच्चीस लाख तक का इलाज निशुल्क किया जाएगा।

शर्मा ने शनिवार को उनसे मिले राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत को यह आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से बात हो चुकी है और निर्णय लिया जा चुका है कि राज्य में पच्चीस लाख तक का इलाज निशुल्क किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों एवं मेडिकल स्टोर वालों का बकाया भुगतान करने का निर्णय भी किया जा चुका है और उनकी बकाया राशि का शीघ्र भुगतान कर आरजीएचएस एवं सरकारी योजनाओं के तहत निशुल्क इलाज को भी सुनिश्चित किया जाएगा।

शेखावत ने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री से हुई शिष्टाचार भेंट में उन्हें अवगत कराया गया कि पिछले छह महीनों से प्रदेश में आम जन, पेंशनर्स एवम् राज्य कर्मचारी निशुल्क इलाज को लेकर परेशान हो रहे हैं और राज्य कर्मचारियों के वेतन से काटे जाने वाली करीब साढ़े चार सौ करोड़ की राशि भी उनके इलाज की बजाय अन्य मद में काम ली जा रही है जिससे राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स का कैशलैस इलाज भी बंद हो गया है। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के बाद नर्सेज नेताओं ने उनका आभार व्यक्त किया।