कालू ने अपनी सीट एक लड़की को दे दी

funny jokes apr month boy and girl aur boy and kajal
funny jokes apr month boy and girl aur boy and kajal

कालू ने अपनी सीट एक लड़की को दे दी

बस के उतर के लड़की बोली ,

लाजो – मुझे तुम बहुत अच्छे लगे
मुझसे प्यार करोगे ?

कालू – नहीं सारी लड़कियां बेवफा होती हैं

लाजो – तो ठीक है भैया
अपने लिए कोई लड़का ही ढूंढ लेना 🙂 🙂

====================================

पिंटू – एक किस कर लूँ क्या

काजल – नहीं पहले मेरी बात सुनो

काजल – जानू मुझे नया लैपटॉप दिला दो ना

पिंटू – क्यों पुराना वाला कहाँ गया

काजल – पुराना वाला नया फोन दिला रहा है
पिंटू अब तक बेहोश है 🙂 🙂

====================================

एक लड़का लड़की देखने गया

काजल – आपके लिये चाय लाऊं

लड़का – हां ले आइये
लड़की जैसे ही चाय लायी

लड़का फोन पे – अरे वो 10 लाख वाली
बिजनिस डील कैसी रही
और मैं कल अमेरिका के लिए निकलूंगा

उनको बोलना अभी नहीं मिल पाउँगा
लड़की चाय लेके खड़ी रही

लड़का – ओह सॉरी मैं बात करने के चक्कर में
चाय पीना भूल गया

काजल – और आप शायद ये भी
भूल गए कि इस गाँव में किसी मोबाइल
का सिग्नल ही नहीं आता…… 🙂 🙂
पकड़ा गया बच्चू,…

====================================

रानी – जानू मैं तुमसे नाराज हूँ

सोनू – क्यों डार्लिंग

रानी – क्योंकि तुम बहुत गंदे हो

सोनू – मैंने क्या किया जान

रानी – तुम मुझे मनाते भी नहीं हो

सोनू – तू क्या दिवाली है जो मनाऊँ 🙂 🙂
ब्रेकअप 🙂

====================================

रानी – मुझे पैसे बदलवाने हैं

बैंक वाला – लाओ अपना हाथ आगे करो

रानी – क्यों ?

बैंक वाला – स्याही लगानी है

रानी – ओह्ह प्लीज ये वाला कलर मत लगाइये ना
सूट के साथ मैच भी नहीं कर रहा है 🙂 🙂

बैंक वाला बेहोश…

====================================

काजल लड़के से गुस्से में रूठ गयी

लड़का – जानू तुमसे बहुत प्यार करता हूँ

काजल – नहीं करते बस झूठ बोलते हो

लड़का – तेरे लिए चाँद तारे भी ला दूंगा

काजल – वो तो सब लाने को बोल देते हैं

लड़का – तेरे लिए 500 का छुट्टे ला दूंगा

काजल – सच जानू,
इतना प्यार करते हो मुझसे 🙂 🙂

====================================

बंटी बबली से बहुत प्यार करता था
बंटी ने सोचा कि आज अपने दिल की बात कह ही देता हूँ

बंटी – मुझे एक बात कहनी है

बबली – क्या ?

बंटी – मुझे आप पसंद है

बबली – लेकिन मुझे तो भाजपा पसंद है

हो गया ना दिमाग का दही 🙂 🙂

====================================