पिंकी फेसबुक से बॉयफ्रेंड से चैट कर रही थी

funny jokes apr month boy and girl aur wife and Husband
funny jokes apr month boy and girl aur wife and Husband

रानी को देखने लड़के वाले आये,

रानी वाले – हमारी लड़की लाखों में एक है

कालू वाले – आपकी लड़की में कोई कमी
तो नहीं है ना…

रानी वाले – नहीं जी,
हमने बड़े ही नाजों से पाला है इसे

लड़के वाले –
.
.
.
.
ओ तेरी, हमें तो पता ही नहीं था,
हमने तो अपने बेटे को अनाजों से पाल दिया
रोज 3 टाइम अनाज खाता है 🙂 🙂

====================================

कालू अपने कमरे में ख़ुशी से उछल रहा था

मम्मी – क्या बात है बेटा आज बड़ा खुश है?

कालू – बस पूछो मत माँ

मम्मी – बता को कमबख्त क्या गुल खिला रहा है

कालू –
.
.
.
.
आपकी होने वाली बहु 12 th में पास हो गयी है
फिर दे लात और दे चप्पल 🙂 🙂

====================================

पिंकी फेसबुक से बॉयफ्रेंड से चैट कर रही थी

पिंटू – hiiii

पिंकी – हैलो जानू, क्या कर रहे हो ?
लड़के ने 5 मिनट बाद रिप्लाई दिया………

पिंकी – कुछ नहीं कर रहा

पिंकी गुस्से में –
.
.
.
.
बकवास मत करो ,
कहाँ थे इतनी देर से अब तुम मेरे ex-boyfriend हो
मैंने अभी फेसबुक पे दूसरा बना लिया है 🙂 🙂
सावधानी हटी दुर्घटना घटी,,,,,,,,

====================================

सुंदर सी लड़की फल वाले के पास गई

लड़की – भैया सेब कैसे दिए ?

फल वाला – 100 के 10 सेब

लड़की – बहुत महँगे हैं भैया
कुछ तो कम करो

फल वाला – ठीक है. 80 के 8 ले लो

लड़की –
.
.
.
.
थैंक यू सो मच भैया दे दो 🙂 🙂

====================================

पप्पू इंटरव्यू देने जा रहा था

पप्पू जैसे ही बस में चढ़ा,

एक लड़की – हाय हैंडसम

पप्पू लेट हो रहा था उसने टाइम देखने लिए लड़की से बोला,

पप्पू – कितने बजे ?

लड़की –
.
.
.
.
रात 8 बजे पॉर्क के पीछे 🙂 🙂
पप्पू बेहोश

====================================

लड़के वाले लड़की को देखने आये

लड़की की माँ – हमारी बेटी बड़ी सयानी है

लड़के वाले – लड़की क्या क्या करती है?

लड़की की माँ – जी करती तो कुछ नहीं है

लड़के वाले – नहीं दिन भर कुछ तो करती होगी

लड़की की माँ –
.
.
.
.
दिन भर मोबाइल चलाती है
दोपहर को 4 रोटी खाती है
रात को 3 प्लेट बिरयानी
और ठीक 10 बजे पोट्टी करती है 🙂 🙂

====================================

माँ – जा बेटी रसोई से छोटी वाली कटोरी ले आ

बेटी – मम्मी कटोरी कहीं दिखाई नहीं दे रही

माँ – अच्छा तो एक काम कर कमबख्त

बेटी – बताओ जल्दी क्या करूं

माँ –
.
.
.
.
गैस जला और मोबाईल में आग लगा दे
फिर कटोरी अपने आप दिखाई दे जाएगी 🙂 🙂

====================================