कालू बिजली तार डाल के चोरी कर रहा था

funny jokes apr month Husband and wife aur patni and banta
funny jokes apr month Husband and wife aur patni and banta

माँ – बेटा इतनी लिपस्टिक लगा के कहाँ जा रही है

बेटी – मां मैं कॉलेज जा रही हूँ

माँ – बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या ?

बेटी खुश होके – हाँ माँ बहुत पसंद है

माँ –
.
.
.
.
तो उस कमीने से बोल दे कि तेरी
शादी वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है 🙂 🙂

====================================

पप्पू जैसे ही जैकिट पहन के घर से निकला

पापा – इधर आ तू बड़ा बदमाश होता जा रहा है

पप्पू – अरे मैंने अब क्या किया ?

पापा – ला तेरी जैकिट की तलाशी लेता हूँ
– लड़की का नंबर मिला
– मूवी की 2 टिकट
– सिगरेट का पैकिट
– बीयर

पापा (थप्पड़ मारके) – कमीने कब से करता है
तू ये सब

पप्पू –
.
.
.
.
पर पापा ये तो आपकी जैकिट है
मैं तो पहन के बाहर जा रहा था 🙂 🙂

====================================

लड़की – सर सूसू करने जाना है
लड़की जैसे ही क्लास से बाहर निकली

लड़का – ओये पटाखा …..

लड़की – हेलो सर ये लड़का मुझे छेड़ रहा है

अचानक बुम्म्म्म्म्म्म (बम फटा)

लड़का –
.
.
.
.
बोला था ना मैंने पटाखा है
पर अकड़ दिखा रही थी 🙂 🙂

====================================

कालू बिजली तार डाल के चोरी कर रहा था

कालू – ले बापू कर दिया सैट

बापू – सुसरे बिजली तो अभी आयी ही नही

कालू – क्यूँ अब क्या आग लग गयी

बापू – तार सही से फंसाया है ना ?

कालू –
.
.
.
.
लो अब तुम हमें सिखाओगे कैसे फंसाते हैं 🙂
फिर दे लात दे घूंसे 🙂 🙂

====================================

लड़की – हमारी शादी कब होगी

लड़का – छोड़ो शादी चलो हम एक रूम मे रहा करेंगे

लड़की – शादी के बिना कैसे रहेंगे एक साथ

लड़का – अरे कुछ दिन साथ रहेंगे अगर कोई गलती
हो गयी तो अलग अलग हो जाएंगे

लड़की –
.
.
.
.
अलग तो हो जाएंगे पर वो गलती किसके पास रहेगी 🙂 🙂

====================================

बापू – कल रात घर क्यों नहीं आया

पप्पू – जो वो दोस्त के घर पढाई कर रहा था

बापू – तेरी रात की दारु उतरी नहीं क्या अभी ?

पप्पू – क्यों बापू ?

बापू –
.
.
.
.
कमीने तेरी पढाई खत्म हुए 4 साल हो गए
अब तो तू नौकरी करता है 🙂 🙂

====================================

लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेके गई

लड़की – मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है

मैकेनिक – मैडम इंजन में ऑइल नहीं है
और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे

लड़की –
.
.
.
.
अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं
पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज़ 🙂 🙂

====================================