कालू की बीवी मायके चली गयी

funny jokes apr month santa and banta aur teacher and pappu
funny jokes apr month santa and banta aur teacher and pappu

कालू की बीवी मायके चली गयी

कालू रात को अपनी गर्लफ्रेंड को घर ले आया

सुबह कालू चाय लेके बिस्तर पे आया

कालू – उठो जानू, अब तुमको वो होगा
जिसे बच्चा कहते हैं

गर्लफ्रेंड – और तुमको वो होगा जिसे
एड्स कहते हैं

कालू बेचारा बेहोश 🙂

====================================

कालू दुकान पर बैठा था

अचानक एक सुन्दर सी लड़की दुकान पर आयी

लड़की – एक डिटॉल वाला साबुन देना

कालू – मैं तुमसे साबुन के पैसे नहीं लूंगा

लड़की – क्यों ?

कालू – क्योंकि मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूँ

लड़की – अरे भैया हमारी दुश्मनी थी ही कब ?
सॉलिड बेज्जती 🙂 🙂

====================================

लाजो – मुझे गाड़ी चलानी सीखनी है

अफसर – नहीं आप स्कूटी ही चलाइये

लाजो – नहीं प्लीज़ मुझे गाड़ी चलानी सिखाओ

अफसर – अच्छा अगर आपके सामने एक बुड्ढा
और एक नौजवान और एक बच्चा आ जाये
तो तुम किसको मरोगी

लाजो – बुड्ढे को simple 🙂

अफसर – बहन जी आप ब्रेक भी तो मार सकती हैं 🙂 🙂

====================================

लाजो मम्मी के साथ बाजार जा रही थी
तभी एक लड़का लड़की का पीछा करने लगा

मम्मी – क्यों पीछा कर रहा है मेरी बेटी का ?

लड़का – आंटी मुझे आपकी बेटी से बहुत प्यार है

मम्मी (सैंडल उतार के) –
.
.
.
.
बेटा ,
फ्रेंडशिप डे तो निकल गया
अब तो रक्षाबंधन के फार्म निकल रहे हैं
लड़का तुरन्त गायब 🙂 🙂

====================================

लाजो नाले के किनारे बैठी थी

लड़का – क्या कर रही है यहाँ गंदगी में ?

लाजो – मैं नाले में कूदकर आत्महत्या करूँगी

लड़का – ला तो मोबाइल मुझे दे दे

लाजो –
.
.
.
.
नहीं मैं कूदते टाइम सेल्फी लूँगी 🙂 🙂
लड़का अब तक बेहोश है 🙁

====================================

लाजो – मैं पागल हूँ क्या इतनी देर से फोन कर रही हूँ

लड़का – अरे वो मैं

लाजो – क्या मैं मैं ,,, बताओ कहाँ थे इतनी देर से ?

लड़का – अरे मैं फेसबुक पर तुम्हारी फोटो लाइक कर रहा था

लाजो –
.
.
.
.
वाओ सो क्यूट ,, चलो कर लो मैं थोड़ी देर बाद कॉल करती हूँ 🙂 🙂

====================================

पिंकी – तेरे कितने बॉयफ्रेंड हैं ?

चिंकी – मैंने तो 4 बॉयफ्रेंड बना रखे हैं

पिंकी – हे राम चार चार

चिंकी – हाँ प्यार तो अँधा होता है ना

पिंकी – बहन इसे अँधा नहीं बल्कि अँधा धुन्ध प्यार कहते हैं 🙂 🙂

====================================