अरावली एक्सप्रेस के एक कोच के दो पहिए बेपटरी, बडा हादसा टला

अजमेर। अरावली एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के दो पहिए बेपटरी हो गए, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। रेलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कोच को पुनः पटरी पर चढ़ा कर यातायात बहाल किया।

घटना गुरुवार दोपहर करीब 1:15 बजे की है। बांद्रा टर्मिनस श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के कोच के दो पहिए खरवा-मांगलियावास स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए। कंट्रोल को सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत गाड़ी को मौके पर रवाना किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कोच को पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया। सभी यात्री सुरक्षित थे, किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंची। बेपटरी हुए कोच के सभी यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट किया गया। रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया ताकि लोग इस ट्रेन में यात्रा कर रहे अपने परिजनों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सके।

रेल अधिकारियों के निर्देशन में रेल कर्मियों द्वारा तत्परता व कार्य कुशलता के फ़लस्वरूप दोपहर 2:37 बजे उतरे डिब्बे को पुनः पटरी पर चढ़ा दिया गया और 2.59 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

ट्रेन संचालन के दौरान मवेशी (सांड) पटरी पर आ जाने के कारण संभवतः यह घटना घटित होना माना जा रहा है। विस्तृत व वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए मुख्यालय स्तर की उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में एक जांच कमेटी गठित की गई है। दुर्घटना के फल स्वरुप यातायात आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। एकमात्र मैसूर-अजमेर ट्रेन को ब्यावर स्टेशन पर करीब एक घंटा रोका गया। अन्य रेल यातायात सुचारू रूप से संचालित हुआ।

रेलकर्मियों ने दिखाई तत्परता

दीगर बात है कि रेल कर्मियों ने घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर अल्प समय में ही ट्रेन संचालन पुनः प्रारंभ करवा दिया। कंट्रोल रूम में अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव कुमार व बलदेव राम तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत सहित अन्य रेल अधिकारियों ने ट्रेन संचालन व पुनः रीस्टोरेशन हेतु मोर्चा संभाला। अजमेर स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई। साइट पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ के अलावा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर शेर सिंह, मंडल परिचालन प्रबंधक भूपेश यादव सहित अन्य अधिकारियों ने रीस्टोरेशन के कार्य को संभाला।