हेरिटेज नगर निगम जयपुर की साधारण सभा हंगामे की भेंट चढी

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में हेरिटेज नगर निगम की करीब तीन साल के बाद हुई साधारण सभा की बैठक बुधवार को हंगामे की भेंट चढ गई।

बैठक के दौरान कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद वेल में आकर भिड़ गए। एक दूसरे के साथ मारपीट की नौबत बन गई। विधायक गोपाल शर्मा के मिनी पाकिस्तान के बयान को लेकर सदन में हुए जोरदार हंगामा के बाद महापौर मुनेश गुर्जर ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकालीन स्थगित कर दी।

इसके बाद गोपाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक रफीक खान पर देशद्रोही होने का आरोप लगाया है। शर्मा ने कहा कि जयपुर हैरिटेज नगर निगम की बैठक के दौरान अतिक्रमण और हटवाड़ा लगाने के मुद्दे पर हंगामा हो रहा था, जिसके बाद महापौर ने बैठक स्थगित करते हुए राष्ट्रगान करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक अमीन कागजी के कहने पर रफीक खान ने तार खींचकर ऑडियो सिस्टम बंद कर दिया और राष्ट्रगान बीच में ही रुक गया। यह राष्ट्र का अपमान है, देशद्रोह है। इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

उन्होंने कहा कि विधायक को ऐसा करना शोभा नहीं देता। इस मामले में पुलिस को स्वत प्रसंज्ञान लेकर श्री रफीक खान और कागजी को गिरफ्तार करना चाहिए। हम इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और कानूनविदों से चर्चा करके आगे की रणनीति भी बनाएंगे ताकि ऐसे कोई भी राष्ट्रगान रोकने की हिम्मत नहीं कर सके। उल्लेखनीय है कि जयपुर नगर निगम हेरिटेज में तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आज दूसरी साधारण सभा की बैठक हुई।