शरीफ को पीएम पद के अयोग्य घोषित करने वाले जज के घर गोलीबारी

Gunman shoots at house of Pakistan Supreme Court judge
Gunman shoots at house of Pakistan Supreme Court judge

लाहौर। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट न्यायधीश इजाज उल अहसान के आवास पर एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोलियां बरसाई। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को अहसान के आवास के बाहर हुई इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है।

अहसान उस पांच सदस्सीय पीठ का हिस्सा थे जिसने पिछले वर्ष जुलाई में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य घोषित किया था।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अहसान के घर के बाहर चली हुई गोलियां बरामद की गई हैं। इस गोलीबारी के लिए किसी संदिग्ध का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।

विपक्षी नेता इमरान खान ने कहा है इस गोलीबारी के पीछे राजनीतिक उद्देश होने की आशंका है। ताकि न्यायपालिका पर ‘दबाव’ डाला जा सके। उन्होंने लिखा कि जस्टिस इजाज उल अहसान के घर पर गोलीबारी की कड़ी निंदा करता हूं। किसी भी लोकतंत्र में न्यायपालिका पर दबाव डालने के लिए इस तरह की माफिया जैसी चालें अस्वीकार्य है।