अपने घर पर तिरंगा फहराना देशभक्ति का परिचायक है : सुरेश रावत

अजमेर। पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने हर घर तिरंगा अभियान को निरंतरता देते हुए भाजपा बुढा पुष्कर मंडल के गांवों में जनसंपर्क किया।

विधायक रावत ने होकरा, कानस, नेडलिया, बगोलाई, बांसेली, तिलोरा, कोठी, चावंडिया, गनाहेड़ा, किशनपुरा, गोवलिया, नांद, रामपुरा, लेसवा आदि गांवों में जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों को घर-घर तिरंगे वितरित किए। विधायक रावत ने ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं के लिए अधिकारियों को हाथों-हाथ समाधान करने हेतु निर्देशित भी किया।

विधायक रावत के साढ़े 9 वर्ष के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की भी जानकारी ग्रामीणों को दी गई एवं विकास पत्रक वितरित किए गए। इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कराए गए देश उत्थान के कार्यों, नीतियों और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी घर-घर तक पहुंचाई।

विधायक रावत ने बताया कि 2023-24 में भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से आग्रह किया है कि सभी 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराये, जिससे हर घर तिरंगा लहराएगा और यह सभी लोगों के लिए एक प्रेरणादायक पल होगा। लोग अपनी देशभक्ति इसके माध्यम से प्रदर्शित कर पाएंगे।

संपत सुवाल, हरिशंकर चौहान, दीपक सिंह राठौड़, विजय सिंह, हंस राज वैष्णव, बालक नाथ, ओम प्रकाश भाट, परमेश्वर रावत, गोवर्धन सिंह, त्रिलोक सिंह, ओम पवार, सेठू भाई, महावीर सिंह, भंवर सिंह, मोटा सिंह, बनवारी सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता विधायक रावत के साथ थे।