हरियाणा : 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या की

Haryana School Principal Shot Dead By Class 12 Student
Haryana School Principal Shot Dead By Class 12 Student

यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर में शनिवार को 12वीं के एक छात्र ने कथित तौर पर अपने स्कूल की प्राचार्या की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल परिसर के अंदर अपने माता-पिता के साथ मुलाकात के दौरान 12वीं कक्षा के निलंबित छात्र ने प्राचार्या रितु छाबड़ा पर तीन गोलियां दाग दी।

छात्र को हाल ही में स्कूल से निलंबित कर दिया गया था। पुलिस ने कहा कि लड़के के पिता एक फाइनेंसर हैं और इस घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्तौल उसके पिता की ही थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भागने की कोशिश कर रहे छात्र को स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या जांच से पता चलता है कि लड़के के साथ कम से कम उसका एक दोस्त भी था। पांच चक्र से अधिक गोलियां दागे जाने के बाद स्कूल स्टाफ, शिक्षक और छात्र भयभीत हो उठे। घायल प्राचार्य को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ समय बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।