तारागढ़ पर तीन दिवसीय सालाना उर्स का झंडा 25 जनवरी को चढ़ेगा

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ऐतिहासिक तारागढ़ पहाड़ी पर अवस्थित हजरत मीरां सैयद हुसैन खिंगसवार का तीन दिवसीय सालाना उर्स का झंडा 25 जनवरी को चढ़ेगा।

अजमेर में तारागढ़ हजरत मीरां साहब की दरगाह पर उर्स 28 से 30 जनवरी तक भरेगा। उर्स का झंडा चढ़ाने की परम्परागत धार्मिक रस्म कल शाम होगी तथा 28 जनवरी को मजार पर गुस्ल की रस्म की जाएगी।

खुद्दाम-ए-पंचायत तारागढ़ की ओर से सवा मन लच्छा एवं मेहंदी पेश की जाएगी। इसे कुल की रस्म के दौरान अकीकदमंद लूटकर अपने-अपने घरों को ले जाएंगे। दौरान-ए-उर्स 30 जनवरी को कुल की महफिल आयोजित होगी।

तारागढ़ हजरत मीरां साहब के चाहने वाले बड़ी अकीदत के साथ देश के दूरदराज हिस्सों से पहुंच कर उर्स में हिस्सा लेंगे। उर्स को देखते हुए तारागढ़ पहाड़ी पर चहलपहल बढ़ गई है।