अजमेर रेल मंडल के अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न

अजमेर। रेलवे के अजमेर मंडल के सभी अधिकारियों के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में अजमेर के 66 पुरुष एवं महिला अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण अजमेर मंडल रेल चिकित्सालय के फिजिशियन, सर्जन एवं दंत चिकित्सक द्वारा किया गया एवं फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा जोड़ों के दर्द के आराम के लिए एक्सरसाइज आदि के बारे में परामर्श दिया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विभिन्न रोगों जैसे उच्च रक्तचाप मधुमेह तथा उनसे होने वाली जटिलताओं के बारे में जागरूक किया गया तथा उनके उपचार तथा बचाव के उपायों पर परामर्श दिया गया। शिविर का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ की उपस्थिति में किया गया।

शिविर के दौरान रक्त की विभिन्न प्रकार की जांचें की गई तथा आवश्यकतानुसार रोगों का निवारण कर परामर्श दिया गया। उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार सभी रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रत्येक वर्ष किया जाता है।

मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति अजमेर की तिमाही बैठक का आयोजन शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार तथा बलदेव राम व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत सहित अजमेर मंडल के शाखाधिकारी तथा स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के प्रमुख/प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

बैठक में दिसम्बर 2022 को समाप्त तिमाही (01.10.22 से 31.12.22 तक) अवधि के दौरान मंडल पर हुई राजभाषा प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसंबंधित को राजभाषा के प्रयोग प्रसार हेतु कार्यात्रयीन कार्य में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने एवं दैनिक कामकाज में राजभाषा संबंधी विभिन्‍न टूल्स का अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने स्मारिका का विमोचन किया।