अभिनेता हिमेश रेशमिया की गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी

Himesh Reshammiya Is Getting Married To TV Actress Sonia Kapoor
Himesh Reshammiya Is Getting Married To TV Actress Sonia Kapoor

मुंबई। बाॅलीवुड में आजकल शादियों की बहार है। कुछ अपनी शादी को खूब धूम धड़ाके के साथ और पूरी तरह से सार्वजनिक कर रहे हैं जबकि कई गुपचुप तरीके से करने के बाद खुलासा कर रहे हैं, अब जाने माने गीतकार और अभिनेता हिमेश रेशमिया लंबे समय से महिला मित्र रहीं सोनिया कपूर से वैवाहिक गठबंधन में बंधने जा रहे हैं।

जाने-माने फिल्म अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर और आनंद आहूजा की विवाह की खबरों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं। वहीं अभिनेत्री नेहा धूपिया ने पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे अभिनेता अंगद बेदी से कल अचानक शादी कर सबको चौंका दिया।

विवाह समारोह आज हिमेश के आवास पर है जिसमें उनके परिवार के लोग और नजदीकी मित्र ही शामिल हो रहे हैं। सोनिया कपूर छोटे पर्दे की अभिनेत्री हैं और कई सीरियल में काम कर चुकी हैं।

हिमेश ने जून 2017 में पत्नी कोमल के साथ 22 साल लंबे वैवाहिक जीवन को खत्म कर तलाक दे दिया था। सोशल मीडिया पर हिमेश और सोनिया की शादी को लेकर प्रशंसक बधाईयां दे रहे हैं।

नेहा धूपिया ने दो साल छोटे अंगद बेदी संग रचाई की शादी

VIDEO : एक्ट्रेस सोनम कपूर ने प्रेमी आनंद आहुजा संग लिए ‘चार फेरे’