अयोध्या विवाद में समझौते की खबर

hindu and muslim agreement in Ayodhya land dispute
hindu and muslim agreement in Ayodhya land dispute

नई दिल्ली उच्चतम न्यायालय में अयोध्या विवाद की सुनवाई के अंतिम दिन दोनों पक्षों में समझौता होने की खबर है।

सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त मध्यस्थता पैनल ने कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें कहा गया है कि हिन्दू पक्ष और मुस्लिम पक्ष में अयोध्या विवाद को लेकर समझौता हो गया है।

सूत्रों ने बताया कि समझौते की शर्तों के अनुसार, विवादित ज़मीन पर राम मंदिर बने लेकिन बदले में मस्जिद के लिए जगह दिया जाये।

सूत्रों के अनुसार धार्मिक स्थल अधिनियम 1991 लागू हो जिसके मुताबिक सभी धार्मिक स्थलों की 1947 की स्थिति बनाए रखने की बात कही गयी है।