मंदिरों के लिए बने हिंदू रिलीजियस एक्ट : घनश्याम तिवाड़ी

दौसा। राजस्थान से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने कहा है कि वक्फ बोर्ड की तरह मंदिरों के लिए हिंदू रिलिजियस एक्ट भी बनना चाहिए। तिवाड़ी दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित संभागीय विप्र महाकुंभ में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि यदि किसी के लिए वक्फ बोर्ड अलग से हो सकता है तो मंदिरों के लिए हिंदू रिलिजियस एक्ट भी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि सारे देवस्थान हिंदू समाज के कब्जे में रहने चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को मंदिरों का अधिग्रहण करने का कोई अधिकार नहीं है। पुजारी केवल ब्राह्मण ही नहीं बल्कि गुर्जर और राजपूत समेत अन्य समाजों के भी लोग हैं। उन्होंने कहा कि हमारी यह मांग केवल ब्राह्मण पुजारियों के लिए नहीं है। पूरे हिंदू समाज के लिए है।

तिवाड़ी ने आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि हम किसी अन्य समाज के आरक्षण के खिलाफ नहीं। हमको हमारे हक का आरक्षण चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के सभी वर्गों को आरक्षण दे रखा है। इस आरक्षण के साथ वे सभी सुविधाएं भी आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग को भी मिलनी चाहिए।