मानव अधिकार मिशन अजमेर ईकाई की संगोष्ठी आयोजित

अजमेर। मानव अधिकार मिशन की अजमेर ईकाई की ओर से रविवार को लव कुश गार्डन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान अगले माह मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेंद्र शर्मा के आगमन की तैयारी को लेकर विस्तृत रूपरेखा बनाई गई।

संगोष्ठी में संगठन को मजबूत करने के लिए तय किया गया कि प्रत्येक पदाधिकारी कम से कम तीन नए सदस्य जोड़े। अजमेर में 7 अक्टूबर को नौसर घाटी में एक अवैध डंपर की टक्कर से तीन नर्सिंग छात्रों के कुचले जाने तथा इस हादसे में दो छात्रों के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की गई। जयपुर रैफर किए गए एक छात्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

मानव अधिकार मिशन ने प्रशासन से मांग की है कि नाग पहाड़ी में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए साथ ही विकट मार्ग पर से अतिक्रमण को हटाया जाए। घटना का मुख्य कारण अवैध बजरी खनन है जिसमें भारी वाहन प्रतिबंध रास्ते पर चलते हैं। अवैध रूप से बजरी खनन से जुडे माफियाओं पर भी उचित कार्रवाई हो।

इस मौके पर संस्था अध्यक्ष इंजीनियर बीपी सिंह, उपाध्यक्ष तरुण वर्मा, वीएस नेगी, महिला उपाध्यक्ष एडवोकेट बबीता टांक, प्रोग्राम सेक्रेटरी धन सिंह, मीडिया सेक्रेटरी लोकेश शर्मा, संगठन मंत्री गौरव गुंजन सिंह, जिला संगठन मंत्री सोहन सिंह, वेलफेयर सेक्रेटरी सोहन सिंह भादा, महेंद्र मोहन बारोटिया, प्रशांत पाटीदार आदि मौजूद रहे।