भीलवाड़ा में करंट लगने से युवक की मौत, पत्नी झुलसी

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया तहसील क्षेत्र के तीखी गांव में बिजली का बल्ब उतारते समय करंट के झटके लगने से एक युवक की मौत हो गई एवं युवक की पत्नी सहित दो अन्य घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीखी गांव निवासी रमेश नारायण भील (32) को लगा कि बिजली चमक रही है। बल्ब फूट न जाए इसी के चलते जब उसने बल्ब को उतारने के लिए हाथ लगाया तो करंट की चपेट में आ गया। यह देखकर उसकी पत्नी मंजू देवी (30) ने पति को बचाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गई। उसके हाथ पैर करंट से झुलस गए।

वहीं इसी गांव का एक अन्य युवक कैलाश भील (35) बिजली गिरने के डर से प्लग में लगे मोबाइल चार्जर को निकालने लगा तो उसे भी करंट लगा जिससे वह भी झुलस गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया। एसडीएम सीमा तिवाड़ी ने बताया कि मृतक को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के तहत 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाएगी।

कुएं में गिरने से युवक की मौत

भीलवाड़ा जिले मके गंगापुर थाना क्षेत्र में आज एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई।थाना प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि थाना सर्किल निवासी 25 वर्षीय युवक राजवीर शनिवार सुबह घर से खेत पर गया था, जो लौटकर नहीं आया। तलाश के दौरान उसका शव कुएं में मिला। गंगापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कुएं से निकलवाया, जिसे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

तूफान के दौरान टीनशेड एवं पत्थर गिरने से बालक की मौत

भीलवाड़ा जिले में आए तूफान के दौरान टीनशेड़ उडऩे और उस पर रखा पत्थर टपरी में गिरने से एक आठ साल के बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीती रात 12 बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगी। कुछ देर बाद ही हवा के बीच बारिश शुरु हो गई और तुफान के चलते चित्तौडग़ढ़ रेलवे ओवर ब्रिज क्षेत्र में स्थित कृष्ण कुंज कॉलोनी में टपरी पर लगा टीनशेड उड़ गया और शेड पर रखा पत्थर टपरी में सोये आठ साल के बालकराज पुत्र रामराज अहरवाल पर जा गिरा।

प्रताप नगर थाने के दीवान अर्जुन सिंह ने बताया कि आठ से दस किलो के इस पत्थर से बालक की दाहिनी आंख के ऊपर चोट आई। वहीं उसके माता-पिता बाल-बाल बच गए। बालक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।