लीवरपूल में बिताए वक्त को याद रखूंगा : कोटिन्हो

I will remember the time spent in Liverpool: Cotinho

I will remember the time spent in Liverpool: Cotinho

लंदन | स्पेनिश फुटबाल क्लब बार्सिलोना के साथ करार करने वाले फिलिप कोटिन्हो ने कहा है कि वह लीवरपूल में बिताए दिनों को याद रखेंगे। कोटिन्हो ने अपने इंस्टाग्राम पर जारी एक पोस्ट में इन विचारों को साझा किया। उन्होंने पोस्ट किया, लीवरपूल में कदम रखने के साथ ही मेरा और मेरे परिवार का अच्छा स्वागत हुआ था और मैंने कई दोस्त भी बनाए। कोटिन्हो ने सोमवार को बार्सिलोना के साथ करार कर लीवरपूल के साथ पांच साल के करार को समाप्त किया।
उन्होंने कहा, पिच के बाहर और अंदर हमने इस क्लब और इसके प्रशंसकों की खासियत महसूस की। आशा है कि मैंने भी इस क्लब को अच्छी यादें और ऐसे लम्हे दिए हैं जो इसके और इसके समर्थकों के चेहरे पर खुशी ले आए।

कोटिन्हो ने कहा, लीवरपूल में बिताए वक्त के दौरान मैंने जाना कि यह कितना महान क्लब है और मैंने इसके इतिहास को भी समझा। मैं इस क्लब की सफलता की कामना करता हूं। लीवरपूल के लिए खेले गए 201 मैचों में कोटिन्हो ने 54 गोल दागे हैं।

फुटबॉल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो