वायु सेना का किरण प्रशिक्षण विमान कर्नाटक में दुर्घटनाग्रस्त

चामराजनगर। कर्नाटक के चामराजनगर जिले के भोगापुरम गांव में गुरुवार को वायु सेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, दोनों पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकले।

वायु सेना ने ट्वीट कर इस दुर्घटना की जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है कि विमान में सवार दोनों पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित रूप से बच निकले। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वायुसेना के अनुसार यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान कर्नाटक के चामराजनगर के पास एक मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

चामराजनगर की अतिरिक्त उपायुक्त कात्यायनी देवी ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों पायलट पैराशूट की मदद से एक मैदान में उतर गए। उन्होंने कहा कि पायलटों में से एक की पीठ पर और दूसरे के होंठ में चोट लगी है। उन्हें बेंगलूरू के येलहंका वायु सेना अस्पताल ले जाया गया। कात्यायिनी ने बताया कि विमान ने बेंगलुरु शहर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी।

इससे पहले, मंगलवार को रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी से संबंधित एक दो सीटों वाला एक प्रशिक्षण विमान तकनीकी खराबी के कारण बेलगावी में सांबरा हवाई अड्डे से सात किमी दूर होनिहाल गांव के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में, पायलट को मामूली चोटें आई थीं, जिसके बाद, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।