अगर कांग्रेस सरकार ईमानदार, तो ED की कार्रवाई से क्या डर : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस सरकार ईमानदार हैं, तो ईडी की कार्रवाई से क्या डरना, डर है मतलब चोर की दाढ़ी में तिनका।

जोशी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता में ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गुरुवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि गहलोत संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप क्यों लगा रहे हैं जबकि वह स्वयं संवैधानिक पद पर बैठे हैं। संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को गिराने का काम क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनके पुत्र और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ईमानदार है तो दोषमुक्त हो जाएंगे। हायतौबा मचा रहे हैं, मतलब इनकी दाल ही काली है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने पूरे पांच साल प्रदेश को भ्रष्टाचारी दीमक बनकर चट किया है। इन्होंने लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। सत्रह से अधिक पेपर आउट हुए लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की कोई गारंटी नहीं, प्रदेश की जनता उनकी कोई गारंटी नहीं मानती। यह पांच साल पहले गारंटी देकर गए थे कि किसानों की संपूर्ण कर्जा माफ करेंगे, बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देंगे। आज जनता उनसे पूछ रही है।

उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं। इनकी जमीनें नीलाम होने के आदेश निकाले जा रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा। कांग्रेस के लोग कहते हैं। राहुल गांधी राजस्थान नहीं आना चाहते, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चेहरा नहीं देखना चाहते, पता नहीं किस बात का गुस्सा है। इसलिए अब घोषणा के लिए बहन को लेकर आ गए। आप कितनी घोषणा कर लीजिए, जनता आपके झांसे में नहीं आने वाली। काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। जोशी ने कहा कि गारंटी किसी की है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, जिन्होंने जो कहा, करके दिखाया।

पेपर लीक मामला : डोटासरा के घर ईडी के छापे, सीएम के बेटे वैभव को समन

राजस्थान में भी विपक्षियों के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग शुरु : खडगे, गहलोत