राजेन्द्र गुढ़ा के बयान गलत तो नार्को टेस्ट से क्या परेशानी : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि उसके पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा के आरोपों के बाद उनकी मांग पर उसे आरोप से संबंधित लोगों का नार्को टेस्ट कराना चाहिए।

जोशी बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गैदर के पदभार ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि गुढा आरोप लगा रहें है कि इस सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर सारे मंत्री दुष्कर्म में शामिल है और मांग कर रहें है सभी का नार्को टैस्ट हो। पूर्व मंत्री के आरोप पर सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आना उनकी बात को सही साबित करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सभी का नार्को टेस्ट करवाना चाहिए, अगर नहीं करवाते हैं तो आरोप सही हैं, क्योंकि धुआं वही से उठता है जहां आग होती है। उन्होंने कहा कि गुढ़ा का बयान गलत है तो नार्को टेस्ट से क्या परेशानी है।

जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला अपराध पर गहलोत सरकार का दौहरा रवैया है। विधानसभा में महिला अपराध और बलात्कार की घटनाओं पर अपनी ही सरकार को घेरने वाले एक मंत्री को रातों रात मंत्री पद से हटा दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ बलात्कार की घटनाओं पर राजस्थान को मर्दों का प्रदेश कहने वाले मंत्री पर कोई एक्शन नहीं लेते।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने पिछले साढे चार सालों में प्रदेश को कलंकित करने का ही काम किया है। हर जगह महिलाओं एवं बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या करने, जलाने और कुएं में फेंकने जैसी हृदय विदारक घटनाएं हो रही है। महिलाएं और बच्चियां घर, बाहर, ऑफिस, अस्पताल, एंबुलेंस, आईसीयू, स्कूल कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री दुष्कर्म की 65 प्रतिशत घटनाओं को फर्जी बताते हैं।

सीपी जोशी ने विपक्ष द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि मोदी ने नौ सालों में जनता का विश्वास जीता है, विपक्ष को तकलीफ है क्योंकि गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बना, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई गई इससे तकलीफ है।