कल का सम्राट समाचार पत्र की नवस्थापित प्रिंटिंग प्रेस यूनिट का शुभारंभ

अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष और अजमेर उत्तर क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि किसी भी समाचार पत्र की जनता के बीच विश्वसनीयता ही उसे लोकप्रिय बनाती है। आज के दौर में जनविश्वास जीतना चुनौती भरा काम है जिसे कल का सम्राट समाचार पत्र ने स्वीकार किया है।

देवनानी गुरुवार को अजमेर के पालरा औद्योगिक क्षेत्र में कल का सम्राट समाचार पत्र की प्रिंटिंग मशीन यूनिट का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। देवनानी ने विश्वास जताया कि अजमेर में पर्याप्त संख्या में समाचार पत्र होने के बावजूद कल का सम्राट समाचार पत्र अपने अलग कंटेंट और लेखनी से जनप्रिय बनेगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने कहा कि अजमेर से प्रकाशित होने वाला कल का सम्राट न्यूज पेपर आने वाले समय में लोकप्रियता के शिखर को छुएगा ऐसी कामना करते हैं।

कल का सम्राट समाचार पत्र के प्रकाशक, संपादक विनोद कुमार गौतम ने बताया कि कल का सम्राट पिछले 12 साल से पाक्षिक समाचार पत्र के रुप में प्रकाशित हो रहा है जो जल्द ही नए कलेवर और उत्तम क्वालिटी की प्रिंटिंग के साथ दैनिक प्रकाशित होगा। गौतम ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इससे पहले वासुदेव देवनानी व विकास चौधरी ने नवीन प्रिंटिंग प्रेस का बटन दबाकर यूनिट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सबगुरु न्यूज के संपादक विजय मौर्य, पत्रकार मुजफ्फर अली, रशिका महर्षि, गजेन्द्र बोहरा, विजय पाराशर, अखलेश जैन, अरुण बाहेती, उमा कांत जोशी, विजय निर्वाण राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय धानका समाज, फलक फाइनेंस के एनएस शेखावत, रवि राम कुमार, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी जगदीश कुमार, अखिलेश यादव, अभय जैन, किशनगढ से चन्द्र प्रकाश, पुष्कर से नंद कुमार, केकड़ी से विनय कुमार, ब्यावर से हर्ष मनान, एवं विभिन्न अंचलों से आए पत्रकार व गणमान्यजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि पालरा औद्योगिक क्षेत्र में चौधरी कांटे के पास कल का सम्राट समाचार पत्र की 12 पेज की ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस यूनिट स्थापित की गई है। इस अवसर पर प्रिंटिंग यूनिट के प्रोडक्शन हेड ने बताया की हमारे यहा जॉब भी उपलब्ध रहेगा। पाक्षिक, दैनिक समाचार पत्र के प्रिंटिंग की पूरी व्यवस्था रहेगी।