विपक्षी गठबंधन INDIA की बुधवार को होने वाली बैठक टली

नई दिल्ली। चार राज्यों की विधानसभाओं के दो दिन पहले घोषित चुनाव परिणाम के बाद विपक्षी दलों के भारतीय राष्ट्रीय विकासवादी समावेशी गठबंधन (इंडिया) की बुधवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार बैठक छह दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई थी लेकिन चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद गठबंधन के प्रमुख नेताओं ने बैठक से दूरी बनानी शुरू कर दी जिसे देखते हुए बैठक को टाल दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर सबसे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं गठबंधन की प्रमुख नेता ममता बनर्जी का बयान सोमवार को आया था कि वह व्यस्त होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगी। इसे गठबंधन में बड़ी दरार माना जा रहा है और इसे देखते हुए बनी असमंजस की स्थिति के कारण बैठक स्थगित की गई है।

सूत्रों ने बताया कि आज ही बिहार के मुख्यमंत्री तथा जनता दल-यू के नेता नीतीश कुमार तथा समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी बैठक में शामिल नहीं होने के संकेत दिए हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी बैठक में शामिल नहीं होने की बात कही है।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि गठबंधन समन्वय समिति की बैठक छह दिसंबर को शाम छह बजे पार्टी अध्यक्ष के आवास पर होनी है।