कांग्रेस की बैठक में अंतर्कलह खुलकर सामने आई : प्रहलाद जोशी

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में उसकी अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है।

जोशी रविवार को विजय बूथ संकल्प विधानसभा सम्मेलन के तहत सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की सरकार पर बीते नौ सालों में भ्रष्टाचार के कोई दाग नहीं हैं जबकि राजस्थान में खुद गहलोत सरकार के मंत्री ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। जिसमें लाल डायरी मामले में मंत्री गुढा को सच बोलने पर मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच भी आंतरिक कलह पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैैठक में खुलकर सामने आ गई।

उन्होंने कहा कि जिस सरकार को खुद पर और सरकार के भीतर बैठे लोगों का सरकार पर विश्वास नहीं वह सरकार जनता का कैसे भला करेगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार में अपराध बेलगाम है। महिला अपराधों में प्रदेश नंबर एक पर है, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के मामले में इस सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। युवा और किसान वादाखिलाफी से बेेहद आहत हैैं। इन सभी को देखकर कहा जा सकता हैं कि भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है।

इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और (बूथ जीता, चुनाव जीता) की धारणा से बूथ पर मेहनत करने पर जोर दिया। इस अवसर पर जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।