ईरान में संसद पर हमले के मामले में आठ को मौत की सजा

Iranian Court Sentences Eight To Death Over Islamic State Attacks

दुबई। ईरान की एक अदालत ने संसद और अयातुल्लाह रूहोल्ला खमनेई के मकबरे पर गत वर्ष हुए हमले के मामले में आठ लोगों को दोषी करार देते हुए उन्हें मौत की सजा सुनाई है।

ईरान की एक रिवोल्यूशनरी अदालत ने लगभग सात-सत्रों तक चली सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया है। तेहरान की रिवोल्यूशनरी अदालत के प्रमुख मूसा गजनाफराबादी ने स्टेट टेलीविजन को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस फैसले काे ईरान की सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।

गौरतलब है कि ईरान की संसद पर गत वर्ष हुए हमले में 18 लोगों की मौत हो गयी थी। इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। ईरान में इस्लामिक स्टेट का यह पहला हमला था।