हमास-इजराइल के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम समझौता

गाजा। फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) ने चार दिवसीय युद्ध विराम की घोषणा की है। हमास ने बुधवार को कहा कि घिरे तटीय इलाके में 46 दिनों के खूनी संघर्ष के बाद कतर-मिस्र की मध्यस्थता के तहत वह इजराइल के साथ चार दिवसीय युद्धविराम समझौते पर पहुंच गया है।

उल्लेखनीय है कि हमास ने सात अक्टूबर को इजराइ में घुस कर और रॉकेट दाग कर हमला किया था। इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे और कई लोगों को हमास के हमलावरों ने बंधक बना लिया था। इसके बाद इजराइल में हमास के खिलाफ हमले शुरू की। दोनों पक्षों में जारी संघर्ष में अब तक हजारों लोग मारे गए हैं।

युद्धविराम का समझौता स्वीकार

इजराइल ने बुधवार को गाजा में युद्धविराम, फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई और हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने के बदले में घिरे क्षेत्र में अधिक मानवीय सहायता के प्रवेश के लिए कतर की मध्यस्थता वाले प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इजराइल के सरकारी न्यूज चैनल कान टीवी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

ऑस्ट्रेलिया में फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन के दौरान 20 अरेस्ट

ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के एक उपनगर में फिलिस्तीन के समर्थक रैली निकालने को लेकर 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एनएसडब्ल्यू पुलिस बल ने एक बयान में कहा कि लगभग 400 लोगों ने मंगलवार रात पोर्ट बॉटनी में बिना इजाजत के विरोध-प्रदर्शन किया और फोरशोर रोड पर वाहनों की आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया। बयान में कहा गया, लोगों ने सड़क को खाली कर दिया।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार यह विरोध इजराइली शिपिंग कंपनी जिम के खिलाफ था, जिसने गाजा संघर्ष में इजराइली सरकार को अपना समर्थन देने की पेशकश की है। इस घटना के समय मंगलवार को बंदरगाह पर एक जहाज था।