हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 212

तेल अवीव। फिलिस्तीनी आंदोलन और इजराइल के रक्षा बलों के बीच बंधकों तथा कैदियों की अदला-बदली सुनिश्चित करने के कई देशों के प्रयासों के बावजूद गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की संख्या फिर से बढ़कर 212 हो गई है। आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

दो अमेरिकी नागरिकों (जिनके पास इजराइली नागरिकता भी है) को शनिवार को कैद से रिहा किए जाने के बाद बंधकों की पुष्टि की गई संख्या 210 थी। हागारी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि आज तक, हमने 212 अपहृत लोगों और 307 मृत आईडीएफ सैनिकों के परिवारों को सूचित किया है।

टाइम्स ऑफ इज़रायल अखबार की रिपोर्ट के अनुसार आईडीएफ ने यह भी कहा कि वेस्ट बैंक में 27 हमास सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। अखबार ने बताया कि संघर्ष की शुरुआत के बाद से कुल 727 वांछित फिलिस्तीनियों को इजराइली बलों ने हिरासत में लिया है, जिनमें कथित तौर पर हमास से जुड़े 480 से अधिक लोग शामिल हैं।

गौरतलब है कि गत सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह हमास ने गाजा पट्टी से इजराइल के खिलाफ एक आश्चर्यजनक बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और सीमा का उल्लंघन किया। पड़ोसी इजरायली समुदायों के लोगों को मार डाला और बन्धक बना लिया। इज़राइल ने जवाबी हमले शुरू किए और 20 लाख से अधिक लोगों की आबादी वाले गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया, पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति काट दी।

बाद में मानवीय सहायता वाले ट्रकों को गाजा पट्टी में प्रवेश की अनुमति देने के लिए नाकाबंदी में ढील दी गई। संघर्ष के बढ़ने से दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए और घायल हुए।

गाजा पट्टी में कैफे पर इजराइली हवाई हमले में 10 लोगों की मौत